Posts

Showing posts from March, 2024

vijay hua, vijay hua

vijay hua, vijay hua vijay hua, vijay hua yeshu mera vijay hua shaitaan hara hua mera yeshu vijay hua yeshu ne kroos pair shaitaan ke sar ko kuchal diya mrtyu pair vijay hokar hame vijayee jeevan diya haaleluyaah haaleluyaah yeshu mera vijay hua shatru kee har ek shakti par adhikaar hame mila yahova nissee hamaara hai jay dene vaala haaleluyaah haaleluyaah yeshu mera vijay hua विजय हुआ, विजय हुआ येशु मेरा विजय हुआ शैतान हरा हुआ मेरा येशु विजय हुआ येशु ने क्रूस पैर शैतान के सर को कुचल दिया मृत्यु पैर विजय होकर हमे विजयी जीवन दिया हालेलुयाह हालेलुयाह येशु मेरा विजय हुआ शत्रु की हर एक शक्ति पर अधिकार हमे मिला यहोवा निस्सी हमारा है जय देने वाला हालेलुयाह हालेलुयाह येशु मेरा विजय हुआ

Teri stuti prashansa ho,

Teri stuti prashansa ho, Teri stuti prashansa ho, Teri har pal mahima ho (2) Tu avarnit hai, tu sundar hai, Mera pehala pehala pyaar hai (2) Teri stuti prashansa ho, Teri har pal mahima ho (2) Meri nirashao mein Meri aasha bana tu Meri khamoshiyon ko Samajha tune prabhu Dil ki geharaiyo mein Basta tu hee prabhu Teri ichchhao ko mein Pura karata chalu तेरी स्तुति प्रशंसा हो, तेरी हर पल महिमा हो (2) तू अवर्णित है, तू सुंदर है, मेरा पेहला पेहला प्यार है (2) तेरी स्तुति प्रशंसा हो, तेरी हर पल महिमा हो (2) मेरी निराशाओ में, मेरी आशा बना तू, मेरी खामोशियों को, समझा तूने प्रभु दिल की गेहराइयो में, बस्ता तू ही प्रभु, तेरी इच्छाओ को में, पूरा करता चलु

Yeshu ne shaitan ko krush par haraya hai यीशु ने शैतान को क्रूस पर हराया है

Yeshu ne shaitan ko krush par haraya hai यीशु ने शैतान को क्रूस पर हराया है यीशु ने शैतान को क्रूस पर हराया है हारा हुवा शैतान मेरे जूतों के नीचे है ला… ला… ला मेरा यीशु विजयी है ना… ना… ना मेरा यीशु विजयी है झु… झु… झु मेरा यीशु विजयी है ऊँचा सबसे ऊँचा यीशु का नाम है उसने अपने हाथों से हमें संभाला है ला… ला… ला मेरा यीशु विजयी है ना… ना… ना मेरा यीशु विजयी है झु… झु… झु मेरा यीशु विजयी है नीचे सबसे नीचे शैतान का नाम है यीशु के नाम से मैंने उसे जूतों से मारा है ला… ला… ला मेरा यीशु विजयी है ना… ना… ना मेरा यीशु विजयी है झु… झु… झु मेरा यीशु विजयी है

Lahu ki jay, yishu ke lahu ki jay

Lahu ki jay, yishu ke lahu ki jay Lahu ki jay, yishu ke lahu ki jay लहु की जय, यीशु के लहु की जय कलवरी यीशु के लहु की जय, करूणामय प्रभुु के लहु की जय। 1.दुष्टों को भगानेवाले लहु की जय, सदा आनन्द देनेवाले लहु की जय। अधिकार देनेवाले लहु की जय, अद्भुत काम करने वाले लहु की जय। 2.पापों को धोने वाले लहु की जय, परिशुद्ध करनेवाले लहु की जय। श्रापो को मिटाने वाले लहु की जय, समाधान करनेवाले लहु की जय। 3.छुटकारा देनेवाले लहु की जय, जयवन्त करनेवाले लहु की जय। निर्बलता हटानेवाले लहु की जय, सामर्थी बनाने वाले लहु की जय। 4.वकालत करने वाले लहु की जय, प्रतिदिन सम्भालने वाले लहु की जय। धर्मी बनाने वाले लहु की जय, अन्नत जीवन देने वाले लहू की जय। 5.निर्मल यीशु के लहु की जय, कमियों को भरने वाले लहु की जय। बहुमूल्य यीशु के लहु की जय स्वर्ग ले जाने वाले लहु की जय - हमें। Lahu ki jay , yishu ke lahu ki jay kalavri yishu ke lahu ki jay, karunaamay aprabhuu ke lahu ki jay। 1.Dushton ko bhgaanevaale lahu ki jay, sadaa aanand denevaale lahu ki jay। adhikaar denevaale lahu ki jay, adbhut kaam akarne vaale lahu ki...

राजा येशू आला । राजा येशू आला

राजा येशू आला । राजा येशू आला ॥ राजा येशू आला । राजा येशू आला ॥ सैतानाला जिंकायाला, । राजा, येशू आला घालवुनी पापें । णि दुःखें घोर ॥ पूर्ण शांती द्यावयाला, । राजा येशू आला आनंदी आनंद । झालों पापमुक्त ॥ मला शुद्ध करायाला, । राजा येशू आला वधस्त्तंभावरी । प्राण देता झाला । जगताचा त्राता झाला, । राजा येशू आला राजांचा तो राजा । प्रभूंचा तो प्रभु ॥ बोला सारे जयजय बोला, । राजा येशू आला !

तारक तो सामर्थ्य तो

तारक तो सामर्थ्य तो 1. हा दिवस प्रभूचा आहे उल्हास व आनंद करू –(2) किती थोर तो देव सर्वस्व आपणांस दिले –(2) तारक तो सामर्थ्य तो येशू देव युगानयुग आहे –(2) हा.. हा.. हा.. हा.. हाल्लेलुया हो.. हो.. हो.. हो.. होसान्ना –(2) हाल्लेलुया… हाल्लेलुया…हाल्लेलुया –(2) 2. चला हो आता त्याकडे महिमा स्तुती वर्णू –(2) स्वर्गाच्या देवाला स्तुतीचे गीत गाऊ –(2) तारक तो सामर्थ्य….. 3. त्याचा अनुभव घ्या किती तो चांगला आहे –(2) सैतानी बंधनातूनी आपणांस सोडवितो –(2) तारक तो सामर्थ्य तो येशू देव युगानयुग आहे –(2) हा.. हा.. हा.. हा.. हाल्लेलुया हो.. हो.. हो.. हो.. होसान्ना –(2) हाल्लेलुया… हाल्लेलुया…हाल्लेलुया –(2)

Jo Krus Pe Kurban

Jo Krus Pe Kurban Jo Krus Pe Kurban जो क्रूस पे कुर्बान है, वो मेरा मसीह है हर ज़ख़्म जो उसका है, वो मेरे गुनाह का है इस दुनिया में ले आये, मेरे ही गुनाह उसको ये जुलुम-ओ-सितम उस पर, मैंने ही कराया है इंसान है वो कामिल, और सच्चा खुदा वो है वो प्यार का दरिया है, सचाई का रास्ता है देने को मुझे जीवन, खुद मौत सही उसने क्या खूब है क़ुरबानी, क्या प्यार अनोखा है

Yeshu Hai Sachcha Gadariya

Yeshu Hai Sachcha Gadariya  Yeshu Hai Sachcha Gadariya Yeshu Hai Sachcha Gadariya       यीशु है सच्चा गडरिया उसकी हम भेड़ें हैं हरी चराइयों में हमें चराता है यीशु है सच्चा गडरिया उसकी हम भेड़ें हैं हरी चराइयों में हमें चराता है   वादी पहाड़ों में ले चलता है जहाँ पर सुखदाई झरने बहते हैं वादी पहाड़ों में ले चलता है जहाँ पर सुखदाई झरने बहते हैं यीशु है सच्चा गडरिया उसकी हम भेड़ें हैं हरी चराइयों में हमें चराता है   संकट में मेरी रक्षा वो करता है शैतान के हाथों से हमें छुड़ाता है संकट में मेरी रक्षा वो करता है शैतान के हाथों से हमें छुड़ाता है यीशु है सच्चा गडरिया उसकी हम भेड़ें हैं हरी चराइयों में हमें चराता है   हमको किसी का अब तो डर नहीं है क्योंकि यीशु जो मेरा साथी है हमको किसी का अब तो डर नहीं है क्योंकि यीशु जो मेरा साथी है यीशु है सच्चा गडरिया उसकी हम भेड़ें हैं हरी चराइयों में हमें चराता है   हालेलुयाह आमीन ! हालेलुयाह आमीन ! हालेलुयाह आमीन ! हालेलुयाह आमीन ! हालेलुयाह आमीन ! हालेलुयाह आमीन ! हालेलुयाह आमीन ! हालेलुयाह आमीन !

हो तेरी स्तुति और आराधना

हो तेरी स्तुति और आराधना  हो तेरी स्तुति और आराधना  करता हूँ मै तुझ से ये प्रार्थना  महिमा से तेरी तू इस जगह को भर  जो भी तू चाहे तू यहाँ पे कर  हाले - हल्लेलुयाह - हल्लेलुयाह - हल्लेलुयाह  हाले - हल्लेलुयाह - हल्लेलुयाह - हल्लेलुयाह  करुणा से तेरी नया दिन दिखता है  ढाल बन कर मेरी मुझे बचाता है  जब मै पुकारू तू दौड़ आता है  जब मै गिरू मुझे उठाता है  हाले - हल्लेलुयाह... सारे जहाँ मै तुझ सा कोई नहीं  तुझ को छोड़ कोई प्रभु है ही नहीं  घुटने मै टेकुं बस तेरे सामने  तू है मेरा प्रभु तू मेरा पिता  हाले - हल्लेलुयाह...

शून्य से लेके तूने मुझे

शून्य से लेके तूने मुझे शून्य से लेके तूने मुझे शून्य से लेके तूने मुझे रच लिया अपने ही रूप में प्रेम किया है अनंत प्रेम से दिया पुत्र मेरी मुक्ति के लिये अनोखा प्यार है तेरा करूँगा स्तुति तेरी मैं सर्वदा जग में आया यीशु स्वर्ग छोड़ के, मेरा सारा दंड सह लिया उसने कोड़े खाके क्रूस उठा के यीशु ने, मुझको मुक्ति और चंगाई दे दी है, अनोखा... अन्न वस्त्र और सभी आशीषें दी मुझे उसने भरपूरी से खतरों और मुसीबतों से आँख की पुतली जैसे संभाला मुझे अनोखा...

आवाज़ उठायेंगे, हम साज़ बजायेंगे

आवाज़ उठायेंगे, हम साज़ बजायेंगे , आवाज़ उठायेंगे, हम साज़ बजायेंगे, "है यीशु महान अपना", ये गीत सुनायेंगे   संसार की सुंदरता में, है रूप तो तेरा ही, इन चाँद सितारों में, है अक्स तो तेरा ही महिमा की तेरी बातें, हम सबको बतायेंगे, है यीशु महान अपना,ये गीत सुनायेंगे   दिल तेरा खज़ाना है, इक पाक मोहब्बत का, थाह पा न सका कोई, सागर है तु उल्फत का, हम तेरी मोहब्बत से,दिल अपना सजायेंगे,  है यीशु महान अपना,ये गीत सुनायेंगे   ना देख सका हमको, तू पाप के सागर में, और बनके मनुष्य आया,तू पाप के सागर में, मुक्ति का तू दाता है, दुनिया को बतायेंगे, है यीशु महान अपना,ये गीत सुनायेंगे

Param pita ki hum

परम पिता की हम स्तुति गायें, वही है जो बचाता हमें, सारे पापों को करता क्षमा, सारे रोगों को करता चंगा |   धन्यवाद दें उसके आंगनो में, आनंद से आएं उसके चरनों में, संग गीत गा कर ख़ुशी से मुक्ति की चट्टान की जय ललकारें |   वही हमारा है परम पिता, तरस खता है सर्व सदा, पूरब से पश्चिम है जितनी दूर  उतनी ही दूर किये हमारे कुसूर |   माँ की तरह उसने दी, तसल्ली  दुनिया के खतरों में छोड़ा नहीं, खालिस दूध कलाम का दिया  और दी हमेशा की ज़िन्दगी |   चरवाहे की मानिंद ढूंढा उसने, पापों की कीच से निकाला हमें, हम को बचाने को जान अपनी दी  ताकि हाथ में हम उसके रहें |   घोंसले को बार-बार तोड़कर उसने  चाहा की सीखें हम उड़ना उससे, परों पर उठाया उकाब की तरह  ताकि हम को चोट न लगें|  

Hallelujah Stuti Karenge Hamesha

Hallelujah Stuti Karenge Hamesha Hallelujah stuti karenge hamesha  yeshu ki stuti karenge -2 ha - hallelujah hallelujah hallelujah -2 1. Sada mai stuti karunga, or sada tujhe yaad karunga Pavitra aatma se bharpur hoke  tere liye jiyunga 2. Krus pe jeeven diya  or rakth bhi bahaya Papo ko mita ke pavitra ker ke  mukti bhi diya hai

Sari Srishti ke malik tumhi ho

Sari Srishti ke malik tumhi ho sari Shristi ke rakshak Tum hi ho Karte hain Tujh ko sadar pranaam Gate hain Tere hi gungaa Sari Srishti ke malik tumhi ho sari Shristi ke rakshak Tum hi ho Karte hain Tujh ko sadar pranaam Gate hain Tere hi gungaan Aa ha ha Halleluia -7 Amen Sari Shrishti ko Tera sahara sare sankat se hum ko bachana Tere haanthon mein jeevan hamara hai Apni raaha pe humko chalana Sari Shrishti ko Tera sahara sare sankat se hum ko bachana Tere haanthon mein jeevan hamara hai Apni raaha pe humko chalana Aa ha ha Halleluia -7 Amen Hum hain teri haathon ki rachana hum par rahe Teri karuna tan-man- dhan hamara Tera hai inhen shaitan ko chune na dena Hum hain teri haathon ki rachana hum par rahe Teri karuna tan-man- dhan hamara Tera hai enhen shaitan ko chune na dena Aa ha ha Halleluia -7 Amen Ab dur nahi hai kinara Dhiraj ko hamare badana jeevan ki hamari is naiyya ko bhav sagar mein khone na dena Ab dur nahi hai kinara Dhiraj ko hamare badana jeevan ki hamari is naiyya ko bh...

Prabhu Ka Dhanyavad Karunga प्रभु का धन्यवाद करुँगा

Prabhu ka dhan yavad karunga Prabhu ka dhan yavad karunga  uski sangati mey, sada rahunga  sath chalung ga may jay Zarur paunga. (2) 1) na degi mujhe duniya kabhi bhi,  koyi sukh aur shanti aram,  mere yeshu ke sath dhanya sangati mey,  sada milati khushi mujhako 2) meri zindagi ki har pareshani mey,  khul jata hai asha ka dwar,  kabhi na darunga kabhi na hatung ga,  chahe jan bhi dena padey... 3) kitana ach cha hai voh, kitana dhanya hai voh,  yesu hi mere jivan ka sathi,  meri jaruratom ko puri karata hai voh,  koyi ghati nahi mujhako...... 4) meri ayu ke din pag-pag mey sada,  teri seva to puri karung ga,  ek batti saman jalata rahung ga,  teri mahima meri kamana. प्रभु का धन्यवाद करुँगा प्रभु का धन्यवाद करुँगा  उस की संगति में, सदा रहूंगा  साथ चलूँगा मैं जय जरूर पाउंगा। 1) न देगी मुझे दुनिया कभी भी,  कोर्इ सुख और शांति आराम,  मेरे यीशु के साथ धन्य संगति में,  सदा मिलती खुशी मुझको। ...

हो जय जयकार जय जयकार करे

हो जय जयकार जय जयकार करे   १. वो है हमारा राजा राजा  दुःख संकट से बचाता बचाता  हम पर आपनी करुणा करता और करता उपकार  क्यों न उस पर तन मन वारे दे अपना अधिकार  2. स्वर्ग है उसका सिंहासन सिंहासन  पृथ्वी बनी है आसन आसन  आकाश उसकी महिमा बताये हस्त कला को दिखाए  साड़ी पृथ्वी उसकी रचना, उसका ही प्रताप  ३. उस पर जिसका भरोसा भरोसा वो तो कभी न डिगेगा डिगेगा  चाहे बीमारी चाहे गरीबी चाहे हो आकाल  सब संकट से सब कष्टों से हो जायेगा पार 

यहोवा चरवाहा मेरा,

यहोवा चरवाहा मेरा, कोई घटी मुझे नहीं है हरी चराइयों में मुझे, स्नेह से चराता वो है मृत्यु के अंधकार से, मैं जो जाता था प्रभु यीशु करुणा से तसल्ली मुझे दी है, यहोवा चरवाहा... शत्रुओं के सामने, मेज को बिछाता वो है प्रभु ने जो तैयार की, मन मेरा मगन है यहोवा चरवाहा... सिर पर वो तेल मला है, अभिषेक मुझे किया है दिल मेरा भर गया है, और उमड़ भी रहा है यहोवा चरवाहा... सर्वदा प्रभु के घर में, करूँगा निवास जो मैं, करूणा भलाई उसकी, आनंदित मुझे करती है यहोवा चरवाहा...