haath uthakar gaoonga lyrics in hindi Red Sea Films
haath uthakar gaoonga lyrics in hindi Red Sea Films येशु मसीह भरोसा मेरा तू ही सहारा है मेरा मुश्किल समय में तू ही दिलासा साथ रहेगा तू सदा करुणा भलाई तेरी सदा रहेगी मुझ पर तेरी विश्वास योग्यता देखूँगा मैं उम्र भर मैं हाथ उठाकर गाऊँगा यीशु तेरा नाम रहे ऊँचा मैं हाथ उठाकर गाऊँगा यीशु तेरा नाम रहे ऊँचा मौत से है बचाया तू ने जीवन नया है दे दिया नाम ले कर पुकारा मुझे महिमा से मुझको भर दिया करुणा भलाई तेरी सदा रहेगी मुझ पर तेरी विश्वास योग्यता देखूँगा मैं उम्र भर मैं हाथ उठाकर गाऊँगा यीशु तेरा नाम रहे ऊँचा मैं हाथ उठाकर गाऊँगा यीशु तेरा नाम रहे ऊँचा आदर और महिमा हो तेरी तू ही हमारा खुदा पूरी हो तेरी ही मर्ज़ी तेरा ही राज हो यहाँ आदर और महिमा हो तेरी तू ही हमारा खुदा पूरी हो तेरी ही मर्ज़ी तेरा ही राज हो यहाँ हम हाथ उठाकर गाएँगे यीशु तेरा नाम रहे ऊँचा हम हाथ उठाकर गाएँगे यीशु तेरा नाम रहे ऊँचा करुणा भलाई तेरी सदा रहेगी मुझपर तेरी विश्वास योग्यता देखूँगा मैं उम्र भर मैं हाथ उठाकर गाऊँगा यीशु तेरा नाम रहे ऊँचा मैं हाथ उठाकर गाऊँगा यीशु तेरा नाम रहे ऊँचा यीशु तेरा नाम रहे ऊँचा यीशु तेरा नाम ...