यहोवा चरवाहा मेरा,

  • यहोवा चरवाहा मेरा,
  • कोई घटी मुझे नहीं है
  • हरी चराइयों में मुझे,
  • स्नेह से चराता वो है

  • मृत्यु के अंधकार से,
  • मैं जो जाता था
  • प्रभु यीशु करुणा से
  • तसल्ली मुझे दी है,
  • यहोवा चरवाहा...

  • शत्रुओं के सामने,
  • मेज को बिछाता वो है
  • प्रभु ने जो तैयार की,
  • मन मेरा मगन है
  • यहोवा चरवाहा...

  • सिर पर वो तेल मला है,
  • अभिषेक मुझे किया है
  • दिल मेरा भर गया है,
  • और उमड़ भी रहा है
  • यहोवा चरवाहा...

  • सर्वदा प्रभु के घर में,
  • करूँगा निवास जो मैं,
  • करूणा भलाई उसकी,
  • आनंदित मुझे करती है
  • यहोवा चरवाहा...

Comments

Popular posts from this blog

PAVITRA MUJHE BANA DE PRABHU (पवित्र मुझे बना दे प्रभु) LYRICS IN HINDI AND IN ENGLISH

ABHISHEK (EK BAARISH KI TARAAH ) अभिषेक ( एक बारिश की तराह ) MARK TRIBHUVAN SONG LYRICS

yeshu aap rahenge saath, hum kabhi na honge niraash ( यीशु आप रहेंगे साथ, हम कभी न होंगे निराश ) Lyrics in Hindi