Sada Raja ( सदा राजा ) Hindi Christian Song
यहोवा राजा है सामर्थ से भरा अनादी परमेश्वर वह न टलेगा (x2) युगो से युगो तक एक ही है राजा महिमा के सिंहासन पर बैठा बादशाह वह है महान सर्वशक्तिमान उसकी हुकूमत और उसका है प्रताप सदा राजा ..... समुन्दर की लेहेरो से यहोवा है महान पर्वत की ऊंचाई से ऊंचा येशु नाम (x2) युगो से युगो तक एक ही है राजा महिमा के सिंहासन पर बैठा बादशाह वह है महान सर्वशक्तिमान उसकी हुकूमत और उसका है प्रताप सदा राजा .....