Posts

Showing posts with the label #hindichristainsong#hindichristmassong#hindimasihgeet#jhoomonacho khushiseaaj

jhoomo nacho khushi se aaj झूमो नाचो खुशी से आज येशू पैदा हुआ

  jhoomo nacho khushi se aaj झूमो नाचो खुशी से आज येशू पैदा हुआ झूमो नाचो खुशी से आज येशू पैदा हुआ (4) येशू पैदा हुआ (3) झूमो नाचो….. बेथेलहेम की छोटी नगरिया चमका सितारा है चर्नी मे आया येशू मशिहा दूतो ने गया ये (2) प्रभु सबका आया येशू सबका आया (2) झूमो नाचो….. राजा सब घबरा ही गये येशू के आने से द्वार द्वार ढुंढ़वया येशू को पाया पता ना रे. (2) येशू राजा हुआ (3) . झूमो नाचो….. आनंद खुशिया आई जगत मे येशू के आने से ज्योति मुक्ति आई जगत मे येशू के आने से (2) मुक्ति दाता आया (3) झूमो नाचो

आया मसीह चरनी में तू Christmas Song Hindi Lyric

  आया मसीह चरनी में तू पापीयों को बचाने को लाये ईमान जो बेटे पर करेगा पार इस दुनिया को (2) दुनिया गुनाह में डूब रही थी सादिक गुमराह हो रहे थे (2) छोड़ा आसमान, बना इंसान मिली नज़ात इस दुनिया को (2) ||आया मसीह|| बेथलहम के मैदानों में गडरिये रात सो रहे थे (2) सुना फरिश्तों की ज़ुबान पैदा हुआ है ख्रीस्त निधान (2) ||आया मसीह|| आलिमों ने, किताबों से पढ़ी पैदाइश की तफ़सील (2) चल दिये वो भी ऊँटों पर तारे हयात का पीछा कर (2) ||आया मसीह|| समुद्र की सब लहरों पर दुनिया की हर ज़ुबानों पर (2) है उसका नाम, है उसका काम सारा जहां लाए ईमान (2) ||आया मसीह||