शून्य से लेके तूने मुझे

  • शून्य से लेके तूने मुझेशून्य से लेके तूने मुझे
  • शून्य से लेके तूने मुझे
  • रच लिया अपने ही रूप में
  • प्रेम किया है अनंत प्रेम से
  • दिया पुत्र मेरी मुक्ति के लिये

  • अनोखा प्यार है तेरा
  • करूँगा स्तुति तेरी मैं सर्वदा

  • जग में आया यीशु स्वर्ग छोड़ के,
  • मेरा सारा दंड सह लिया उसने
  • कोड़े खाके क्रूस उठा के यीशु ने,
  • मुझको मुक्ति और चंगाई दे दी है,
  • अनोखा...

  • अन्न वस्त्र और सभी आशीषें
  • दी मुझे उसने भरपूरी से
  • खतरों और मुसीबतों से
  • आँख की पुतली जैसे संभाला मुझे
  • अनोखा...

Comments

Popular posts from this blog

PAVITRA MUJHE BANA DE PRABHU (पवित्र मुझे बना दे प्रभु) LYRICS IN HINDI AND IN ENGLISH

ABHISHEK (EK BAARISH KI TARAAH ) अभिषेक ( एक बारिश की तराह ) MARK TRIBHUVAN SONG LYRICS

yeshu aap rahenge saath, hum kabhi na honge niraash ( यीशु आप रहेंगे साथ, हम कभी न होंगे निराश ) Lyrics in Hindi