Posts

jhoomo nacho khushi se aaj झूमो नाचो खुशी से आज येशू पैदा हुआ

  jhoomo nacho khushi se aaj झूमो नाचो खुशी से आज येशू पैदा हुआ झूमो नाचो खुशी से आज येशू पैदा हुआ (4) येशू पैदा हुआ (3) झूमो नाचो….. बेथेलहेम की छोटी नगरिया चमका सितारा है चर्नी मे आया येशू मशिहा दूतो ने गया ये (2) प्रभु सबका आया येशू सबका आया (2) झूमो नाचो….. राजा सब घबरा ही गये येशू के आने से द्वार द्वार ढुंढ़वया येशू को पाया पता ना रे. (2) येशू राजा हुआ (3) . झूमो नाचो….. आनंद खुशिया आई जगत मे येशू के आने से ज्योति मुक्ति आई जगत मे येशू के आने से (2) मुक्ति दाता आया (3) झूमो नाचो

आया मसीह चरनी में तू Christmas Song Hindi Lyric

  आया मसीह चरनी में तू पापीयों को बचाने को लाये ईमान जो बेटे पर करेगा पार इस दुनिया को (2) दुनिया गुनाह में डूब रही थी सादिक गुमराह हो रहे थे (2) छोड़ा आसमान, बना इंसान मिली नज़ात इस दुनिया को (2) ||आया मसीह|| बेथलहम के मैदानों में गडरिये रात सो रहे थे (2) सुना फरिश्तों की ज़ुबान पैदा हुआ है ख्रीस्त निधान (2) ||आया मसीह|| आलिमों ने, किताबों से पढ़ी पैदाइश की तफ़सील (2) चल दिये वो भी ऊँटों पर तारे हयात का पीछा कर (2) ||आया मसीह|| समुद्र की सब लहरों पर दुनिया की हर ज़ुबानों पर (2) है उसका नाम, है उसका काम सारा जहां लाए ईमान (2) ||आया मसीह||

Sang Tera संग तेरे Hindi Christain Song Lyric -ft .Bridge Music,Amit Kamble & Rachel Francis

  संग तेरे यह कैसा प्यार है तेरा की ऐसा तू ने है किया तेरा प्राण दे दिया ताकि में भी जीयू सदा मेरी ओर से लड़ेगा कभी हाथ ना छोड़ेगा डर हटाकर बल दिया जीत तूने मुझे दिया शैतान को हरा दिया पापों को जड़ से उखाड़ दिया मुझे घेर लिया नये गीत से अब में जी उटा नयी शक्ति से पीछे नही मुदुँगा हार नही मानूँगा बदता रहूँगा संग तेरे संग तेरे कहना ही क्या है खुदा मेरे पक्ष में कौन अब मेरा विरोधी ठहरेगा English Lyric Yeh Kaisa Pyar Hai Tera Ki Aisa Tu Ne Hai Kiya Tera Praan De Diya Taaki Mein Bhi Jeeyu Sada Meri Ore Se Ladega Kabhi Haath Na Chodega Dar Hatakar Bal Diya Jeet Tune Mujhe Diya Shaitaan Ko Hara Diya Paapon Ko Jadd Se Ukkhad Diya Mujhe Gher Liya Naye Geet Se ab Mein Jee Uta Nayi Shakthi Se Peeche Nahi Mudunga Haar Nahi Manunga Badta Rahunga Sang Tere Sang Tere Kehna hi kya hai kudha mere paksh mein koun ab mera virodhi tehrega

Izzat Hi Khudawand Hai मेरी तो इज्ज़त ही खुदावंद है Anil Kant

  मेरी तो इज्ज़त ही खुदावंद है     मेरी तो इज्ज़त ही खुदावंद है ~है~ – 2 मेरी तो ताकत ही खुदावंद है ~है~ हां मेरी इज्ज़त ही खुदावंद है ~है~ मेरा अपना तो कुछ भी नहीं ~हां~ मेरा अपना तो कुछ भी नहीं मेरी तो रग रग में नाम उसका लिखा है इज्ज़त ही खुदावंद है ~है~ मेरी तो दौलत ही खुदावंद है ~है~ (1) तेरे कहने से चलता हूं मैं, तेरे कहने से रुकता हुं मैं, तेरे कलाम में रहकर ही अब, हर एक काम को करता हूं मैं, तेरे कहने से चलता हूं मैं, मुझे खौफ किसी का नहीं हां~~ मुझे खौफ किसी का नहीं मैंने जबसे तेरे रस्तों को चुना है इज्ज़त ही खुदावंद है ~हो~ मेरी तो दौलत ही खुदावंद है ~है~ (2) हर इक दुआ को उसने सुना है उसने सुना है, आरजू पुरी वो करता है हां करता है, हर इक दुआ को उसने सुना है, मुझे उसकी रज्जा मंजूर~~ मुझे उसकी रज्जा मंजूर, क्या बेहतर मेरे लिए उसको पता है इज्ज़त ही खुदावंद है ~है~ मेरी तो दौलत ही खुदावंद है ~है~ हां सारी इज्जत ही खुदावंद है ~है~ मेरा अपना तो कुछ भी नहीं कुछ भी नहीं हां मेरा अपना तो कुछ भी नहीं मेरी तो रग रग में नाम उसका लिखा है इज्ज़त ही है ~है~ खुदावंद ~है~ हां येशु...

Tu Hi Tu (तू ही तू )New Christian Hindi Song 2021 - Tu Hi Tu (तू ही तू )

  Verse 1 हर सवाल का जवाब तू , हर दर्द का ईलाज तू हर उम्मीद का आशा तू अंधेरो में उजाला तू Chorus तू ही तू , तू ही तू येशु तू ही तू तू ही तू , तू ही तू मेरा सब कुछ तू ही तू Verse 2 हर समय हर घडी साथ न छोड़े वह कभी बात छोटी हो या बढ़ी देगा येशु तुझे आज़ादी Bridge: कुछ नहीं चाहिए सिर्फ येशु काफी है कुछ नहीं चाहिए मुझे येशु काफी है Verse 1 Har Sawaal Ka Jawab Tu Har Dard Ka Ilaaj Tu Har Ummeed Ka Aasha Tu Andhero Mein Ujala Tu Chorus Tu Hi Tu, Tu Hi Tu Yeshu Tu Hi Tu Tu Hi Tu, Tu Hi Tu Mera Sab Kuch Tu Hi Tu Verse 2 Har Samay Har Ghadi Saath Na Chode Woh Kabhi Baat Chhoti Ho Ya Badi Dega Yeshu Tujhe Aazadi Bridge: Kuch Nahi Chahiye Sirf Yeshu Kaafi Hai Kuch Nahi Chahiye Mujhe Yeshu Kaafi Hai

Tu Mera Sharan Sthan, Tu Mera Gadhh He Jesus song Lyrics Hindi // तू मेरा शरण स्थान , तू मेरा गढ़ हे जीसस सॉन्ग लिरिक्स हिंदी

  तूं मेरा शरण स्थान ,तूं मेरा गढ है , संकट में मेरा दोस्त , मेरा प्रभु  x2  आराधना करूंगा में पुरे दिलसे ,  में तुझे ढूंढूंगा संपूर्ण जीवन में  तेरी सेवा करूंगा मेरी सारी चींजो से , में हूँ यहां , में हुँ यहाँ प्रभु - x4  उद्धार मेरा तूं , मेरी चंगाई तूं , संकट में सामर्थ तूं , मेरा प्रभु  x2  आराधना करूंगा में पुरे दिलसे ,  में तुझे ढूंढूंगा संपूर्ण जीवन में  तेरी सेवा करूंगा मेरी सारी चींजो से , में हूँ यहां , में हुँ यहाँ प्रभु - x4  तूं मेरा चरवाहा , मुझको चरायेगा , मुझको संभालेगा मेरा प्रभु  x2  आराधना करूंगा में पुरे दिलसे ,  में तुझे ढूंढूंगा संपूर्ण जीवन में  तेरी सेवा करूंगा मेरी सारी चींजो से , में हूँ यहां , में हुँ यहाँ प्रभु - x4 English Lyric 1.Tu mera sharanasthaan too mera gadh haiaiai    Sankat mein mera dost mera prabhu    Aaraadhana karoon mai poore dil sey   ...

IBADAT KARO (इबादत करो) ANIL & REENA KANT

  इबादत करो इबादत करो  ए दुनिया के लोगो  ऊँची आवाज़ करो  गाओ ख़ुशी के गीत  उसका गुणगान करो   इबादत करो उसकी इबादत करो - २   याद रखो के वही एक खुदा है हम को ये जीवन उसी ने दिया है उस चारागाह से हम सब है आये हम्दो सन्ना के हम गीत गाए रब का तुम शुक्र करो  ऊँची आवाज़ करो  गाओ ख़ुशी के गीत  उसका गुणगान करो  इबादत करो उसकी इबादत करो - २   नामे खुदावंद कितना मुबारख मेरा खुदावंद कितना भला है रहमत है उसकी सदियों पुरानी वफ़ा का अज़ल से येही सिलसिला है उस पर ईमान धरो उसके घेर आओ चलो गाओ ख़ुशी के गीत  उसका गुणगान करो   इबादत करो उसकी इबादत करो  IBADAT KARO – ANIL & REENA KANT CHORUS: Hei duniya ke logon oonchi aawaj karon O people of the world, lift up your voice Gawon khushi key geet And sing the songs of joy Uska gungaan karo Declare praises of Him Ibadat karo uski Ibadat karo (x2) Worship Him, Worship… (Repeat Chorus) 1. Yaad karo ki vahi ek Khuda hein Remember that He alone is God Hum ko ye jeevan useene diya hein It...